मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना को प्रारंभ हुए 5 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर डीआरपी लाइन स्थित सामुदायिक भवन में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के जिले के लाभार्थियो का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमना भिडे सहित योजना के लाभार्थी उपस्थित थे।
बुजुर्गो ने सम्मेलन मे अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कई बुजुर्ग ऐसे रहते है जो चाहकर भी धार्मिक यात्रा पर नही जा पाते। ऐसे में सरकारी योजना श्रवणकुमार बनकर उनके लिए तीर्थदर्शन का माध्यम बनी है। विगत 5 सालो में रामेश्वरम, जगन्नाथपुरी, काशी, द्वारका, वेलगुडीचर्च सहित कई धार्मिक स्थलो पर सरकारी यात्रा जा चुकी है।
कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने समय-सीमा बैठक उपरांत कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में 13 सेवा निवृत्त कर्मचारियों को पेंशन प्राधिकार पत्रों का वितरण किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर व्ही.के.देसाई, सीईओ जिला पंचायत हरीसिंह मीणा खासतौर पर मौजूद थे।
समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान आज कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने माह जुलाई 2017 में सी.एम. हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण एल-1 स्तर पर ही शिकायतकर्ताओं की उच्चतम संतुष्टि के साथ किये जाने पर जिले के प्रथम पांच एल-1 अधिकारियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किये।
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद नंदकुमार सिंह चौहान एवं संगठन महामंत्री सुहास भगत की सहमति से बीजेपी ने पांच प्रकोष्ठों के प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा की हैं।
खेल प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति घोषित
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत की सहमति से खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विशाल राजौरिया ने प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति घोषणा की है।
कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी के निर्देशन में जिले के राजस्व अनुभाग अटेर, भिण्ड, मेहगांव, लहार एवं गोहद के क्षेत्र में 50 गांव में राजस्व प्रकरणों का निराकरण पटवारी हल्कावार आयोजित राजस्व शिविरो के माध्यम से किया गया। इन शिविरों में राजस्व अधिकारियों ने अविवादित नामांतरण, बटावारा, सीमांकन के प्रकरणों का निदान किया। साथ ही ग्रामीणो की विभिन्न प्रकार की राजस्व संबंधी कठिनाई एवं समस्याऐं निराकृत की।
भोपाल। भाजपा में विधायकों और मंत्रियों के बीच चल रही खींचतान रविवार को खुलकर सामने आ गई। मुरैना जिले के सुमावली से विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार ने मुख्यमंत्री को चिठ्ठी लिखकर शिकायत की है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में उनका अपमान किया जाता है। सिकरवार ने इस मामले को विधायक दल की बैठक में भी उठाने की बात कही है।
भोपाल। प्रदेश में करीब दस हजार पटवारियों की भर्ती में सरकार कम्प्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेशन टेस्ट (सीपीसीटी) की अनिवार्यता से छूट दे सकती है। इसके लिए राजस्व विभाग ने सामान्य प्रशासन विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है। बताया जा रहा है कि परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मौका देने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है। इससे प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी। परीक्षा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड से कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 31 अगस्त को विदिशा आएंगे। मुख्यमंत्री जी का प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं स्थल का आज कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर ने संयुक्त रूप से जायजा लिया।
ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री जी देवखजूरी में कॉ-आपरेटिव बैंक शाखा के नए भवन का लोकार्पण करेंगे तथा मुख्य कार्यक्रम स्थल ग्राम कागपुर में किसानों को बीमा राशि के अधिकार पत्रों का वितरण करेंगे।
मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने बम-बम महादेव पार्क के बगल में समाजसेवियों द्वारा तैयार किए जा रहे है, नवीन पार्क स्थल में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहर को हरा-भरा बनाने में यहां नागरिक, समाजेसवी, व्यापारी सभी को सार्थक पहल करने की जरूरत है।
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुषमा साहू ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक लेकर महिला उत्पीड़न संबंधी मामलों में की गई कार्यवाही की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश के पांच जिलों भोपाल, ग्वालियर, इन्दौर, जबलपुर व सागर के एक-एक थाने में पायलट प्रोजेक्ट के तहत महिलाओं के लिए विशेष सेल स्थापित किये गये हैं। इस पायलट प्रोजेक्ट की स्थापना राष्ट्रीय महिला आयोग एवं टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के समन्वित प्रयासों से की गई है।